4GB और 6GB रैम के साथ इस महीने भारत में लांच हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स

  • 4GB और 6GB रैम के साथ इस महीने भारत में लांच हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, August 29, 2016-11:57 AM

जालंधरः अगर आप भी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन डिजाइन वाले फोन खरीदने का चाहते हैं तो आप इस महीने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों द्वारा लांच किए इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को देख सकते है। जो शानदार फीचर्स और बढ़िया बैकअप देते है आइए जानते है इन स्मार्टफोन्स के बारे मेंः- 

 

Samsung Galaxy Note 7

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी द्वारा हाल ही में 59,900 रुपए में फ्लैगशिप फैबलेट गैलेक्सी नोट 7 को भारत में लांच किया गया है। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो अपग्रेडेबल v7.0 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64 GB रोम के साथ- साथ 12 MP रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गसा है। 3,500mAh  का बैटरी बैकअप दिया गया है। 

 

Asus Zenfone 3 Deluxe

ताइवान की मल्टीनेशनल कंपनी आसुस ने जेनफोन सीरीज के तहत भारत में 3 स्मार्टफोन्स को पेश किया है। इसमें कंपनी भारत में अपने सबसे महंगे स्मार्टफोन जेनफोन 3 डीलक्स को पेश किया है। 62,999 में लांच हुए इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 256GB इन बिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन 3000mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 

 

Huawei P9 

चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने इस महीने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 को लांच किया है। 39,999 रुपए की कीमत में लांच हुए इस स्मार्टफोन में एफ/2.2 अपर्चर वाले 12 MP के दो रियर कैमरे और 8MP के फ्रंट कैमरे भी दिए गए हैं। Huawei का यह नया स्मार्टफोन 3 GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज के साथ आया है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3000 MAh बैटरी दी गई है। 

 

Gionee S6s

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने नए S6s सेल्फी स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है जिसकी कीमत 17,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले और 1.3 GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 SoC से लैस है। इस स्मार्टफोन में सोनी IMX258 सेंसर से लैस f/2.0 अपर्चर 13 MP रियर, f/2.2 अपर्चर से लैस 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3150mAh बैटरी दी गई है। 

 

Samsung z2

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Tizen ओ.एस पर आधारित Z2 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इसकी कीमत 4,590 रुपए है। इसके साथ कंपनी रिलायंस Jio SIM भी फ्री में देगी जिसमें यूजर को जिओ प्रीव्यू ऑफर मिलेगा, जिससे यूजर 90 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा एक्सेस कर सकेंगे। 4-इंच  WVGA (800x480 ) की डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में 1.5 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1GB रैम और 8 GB रोम दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5 MP रियर, VGA (0.3MP) फ्रंट और 1,500mAh बैटरी दी गई है। 

 

xiaomi redmi s3

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी xiaomi ने इस महीने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन रेड्मी 3S प्राइम लांच किया है। 8,999 रुपए लांच हुए इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एच डी डिस्प्ले और पॉवर के लिए 1.4GHz octa-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने के लिए 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4,100mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 

 

Panasonic Eluga Arc 2

जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने एलुगा सीरिज के तहत भारतीय बाजार में 12,290 रुपए की कीमत में नया स्मार्टफोन एलुगा Arc 2 लांच किया है।  एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले और 1.3GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और 2450mAh का बेस्ट बैटरी बैकअप दिया गया है।। 


Latest News