गेमिंग और TV के अनुभव को और बेहतर बनाएगी यह 4D मोशन डिवाइस (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, February 14, 2016-5:06 PM

जालंधर: आज तक गेम्स खेलने के लिए कई तरह के ड्यूल वाइब्रेशन देने वाले रिमोट डिवेल्प किए गए, जो अपने शॉक की मदद से गेम खेलने के अनुभव को और बेहतर बना देते है, लेकिन अपने कभी सोचा है कि एक मशीन आपके पुराने सोफ़े को भी वर्चुअल रियलिटी मशीन में बदल सकती है। जी हां अब immersit कंपनी ने एक ऐसी 4D डिवाइस डिवेल्प की है जो अपके पुराने सोफ़े को वर्चुअल रियलिटी मशीन में बदल देगी।

यह प्लग एंड प्ले डिवाइस डिस्पले पर दी जा रही वीडियो से मूवमेंट और वाइब्रेशन को डिटेक्ट कर सोफ़े को मूव करवाती है। आप आसानी से इसे xbox one, xbox 360, playstation 3, 4 और पर्सनल कम्प्यूटर के साथ अटैच कर सकते है। इस डिवाइस को मोशन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया, उम्मीद की जा रही है कि इसे दिसंबर 2016 तक बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News