इंस्टाग्राम के बाद अब फेसबुक में भी एड होगा स्नैपचैट जैसा फीचर

  • इंस्टाग्राम के बाद अब फेसबुक में भी एड होगा स्नैपचैट जैसा फीचर
You Are HereGadgets
Friday, August 5, 2016-2:12 PM

जलांधर: इंस्टाग्राम में स्नैपचैट जैसा फीचर एड होने के बाद अब फेसबुक 'क्विक अप्डेट्स' के साथ भी ऐसा कुछ ही करने जा रहा है, जिस के अंतर्गत यूजर की तरफ से शेयर की गई फोटोस और वीडीयोस 24 घंटे केबाद अपने -आप गायब हो जातीं हैं। जैसे स्नैपचैट में 'स्टोरीज' सैक्शन काम करता है, वैसे ही फेसबुक में फीड्स के साथ एक बटन एड किया गया है, जिस की मदद के साथ इस फीचर को एक्सैस किया जा सकता है।

 

क्विक अपडेट्स का डिज़ाइन स्नैपचैट से नहीं लिया गया और यह अभी सभी यूजर्स के लिए मौजूद नहीं है। फेसबुक ने बताया कि यह एक एक्सपेरीमेंट के तौर पर शुरू किया गया फीचर है और कुछ यूजर्स के लिए ही मौजूद है परन्तु एक बार शुरू होने के बाद इस को आगे बढ़ाया जाएगा। फेसबुक के स्पोकस पर्सन की मानें तो फेसबुक की तरफ से इस फीचर को ज़्यादा बडा-चढ़ा कर इंट्रोड्यूस नहीं किया जाएगा और एक एक्सपेरीमेंट के तौर पर सिर्फ कुछ यूजर्स की तरफ से ही इस्तेमाल किया जाएगा। 


Latest News