iphone 7 के कुछ ओर फीचर्स का हुआ खुलासा

  • iphone 7 के कुछ ओर फीचर्स का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Tuesday, August 9, 2016-4:45 PM
जालंधरः एप्पल के आने वाले आईफोन को लेकर अब तक कई जानकारियां सामने आईं चुकी हैं जिनमें इसके फीचर्स से लेकर इस की बनावट का भी खुलासा गया है। हाल ही में मिली एक ओर जानकारी के अनुसार iphone 7 में एक नया होम बटन एड किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले आईफोन माडल में होम बटन को डायरेक्ट इंडक्शन (प्रेशर सैंस्टिव) तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। एप्पल की तरफ से इस की जानकारी फरवरी महीने में जारी किए एक पेटैंट के दौरान दी गई थी। माना जा रहा है इस आईफोन का होम बटन 3डी टच पर आधारित होगा।
 
 
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि नए माडल में एक 3.5 एम.एम. हैड्फोन जैक और एक डुयल लैंज़ कैमरा भी दिया जा सकता है। इस के साथ ही नए माडल में ब्लूटूथ ईअरपोडस और फोन के बोटम पर डुअल स्पीर्क्स भी दिए जाएंगे। हालाँकि पिछले रूमर्स के अनुसार आईफोन में 16GB स्टोरेज की आप्शन भी दी जा रही है। इस डिवाइस को अगले महीने लांच किया जाएगा जिस के बाद ही इस के फीचर्स की जानकारी को स्पष्ट किया जा सकेगा। 
 

Latest News