Lomborghini Centenario Roadster ओपन टॉप के साथ 770 एच.पी. की जबरदस्त पावर

  • Lomborghini Centenario Roadster ओपन टॉप के साथ 770 एच.पी. की जबरदस्त पावर
You Are HereAutomobile
Monday, August 22, 2016-7:13 AM

जालन्धर : रफ्तार व लग्जरी की मिसाल कही जाने वाली कम्पनी लैंम्बोर्गिनी के सैंटीनोरियो रोडस्टर को इस हफ्ते पैडल बीच कैलिफोर्निया में लोगों के सामने पेश किया है। इसको लिमिटेड एडीशन कार कहा जा सकता है क्योंकि कम्पनी द्वारा सिर्फ 20 सैंटीनोरियो रोडस्टर्ज का निर्माण किया गया है। कम्पनी का कहना है कि यह अब तक की सबसे पावरफुल लैंम्बोर्गिनी कार है। आइए जानते हैं सैंटीनोरियो रोडस्टर की कुछ खास बातें मेंः-

 

कीमत : 2.2. मिलियन डालर (लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपए) की कीमत वाली लैंम्बोर्गिनी सैंटीरोनियो रोडस्टर के सिर्फ 20 यूनिट ही मार्कीट में आएंगे जिनकी बुकिंग पहले से ही हो गई है इसलिए ही इसको कलैक्टर्ज आइटम कहा गया है।

 

सैंटीनोरियो रोडस्टर की स्पैसीफिकेशंज

इंजन : वी 12 (मल्टी प्वाइंट इंजैक्शन) इंजन

ताकत : 8.500 आर.पी.एम. व 770 हार्स पावर

टार्क : 690 एनएम का अधिक से अधिक टार्क पैदा करती है

वजन : 1,520 किलोग्राम, पूरी तरह कार्बन फाइबर से तैयार बॉडी, 

रफ्तार : दमदार इंजन के साथ रोडस्टर सिर्फ 2.8 सैकेंड में 0 से 100 द्मद्वश्चद्ध की रफ्तार पकड़ लेती है।

 

लैंम्बोर्गिनी के फाऊंडर को श्रद्धांजलि

कम्पनी के फाऊंडर फारूसियो लैंम्बोर्गिनी के 100वें जन्मदिवस पर कम्पनी द्वारा एक ऐसी कार का निर्माण किया जाना था, जिसकी रफ्तार, मजबूती के मामले में कोई मुकाबला न हो। इसलिए कम्पनी ने सैंटीनोरियो रोडस्टर तैयार की है इसको 2 वेरीयंट्स में पेश किया गया। सैंटीनोरियो रोडस्टर के कूपे वर्जन को इस साल लांच कर दिया गया था।

 


Latest News