Motorola ने पेश किए लेटैस्ट वायरलेस इयरबर्डस

  • Motorola ने पेश किए लेटैस्ट वायरलेस इयरबर्डस
You Are HereGadgets
Sunday, August 28, 2016-1:47 PM

जालंधर - अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने नए VerveOnes+ वायरलेस इयरबर्डस पेश किए हैं जिन्हें खास तौर पर कानों के अंदर फिट होने के लिए बनाया गया है। इनकी कीमत $250 (करीब 16785 रुपए) है। इनके साथ कंपनी एक चार्जिंग केस भी देगी जिसमें इन्हें रखने से ये चार्ज होने लगेंगे। 

इन्हें आप आसानी से iOS और एंड्रॉयड डिवाइसिस के साथ अटैच कर यूज कर सकते हैं। ब्लैक डिजाइन और आकर्षक लुक के कारण इन वाटरप्रूफ इयरबर्डस को आप जॉगिंग के समय भी पहन सकते हैं। इनमें 6.8mm डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं जो डीप, रिच HD साऊंड क्वालिटी आउटपुट देते हैं। इनमें कंपनी ने 6 प्री-सेट EQ प्रोफाइल्स दिए हैं जो अलग-अलग साऊंड इफेक्ट देते हैं। इस सेट में दो बैटरीज लगी है जिसमें से 72 mAh की बैटरी वायरलेस इयरबर्डस को बैकअप देगी और 600 mAh की बैटरी चार्जिंग केस की मदद से रास्ते में चार्ज करने में मदद करेगी।


Latest News