ज्यादा सैल्फी से हो सकता है चर्म रोग और झुर्रियों का खतरा

  • ज्यादा सैल्फी से हो सकता है चर्म रोग और झुर्रियों का खतरा
You Are HereGadgets
Friday, June 24, 2016-1:47 PM

जालंधर: ज्यादा सैल्फी लेने की आदत त्वचा के लिए नुक्सानदायक साबित हो सकती है। आप चर्म रोग से ग्रसित हो सकते हैं। विशेषज्ञों का मत है कि चेहरे पर लगातार स्मार्टफोन की लाइट और इलैक्ट्रोमैग्नैटिक रेडिएशन त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकती है। इससे चेहरे की झुर्रियां भी बढ़ सकती हैं। 

शोधकर्त्ताओं ने कहा कि बहुत सारी सैल्फी लेने वाले और ब्लॉगर्स करने वालों के लिए ये चिंता का विषय है। यहां तक कि हमारे फोन की स्क्रीन की नीली रोशनी भी हमारी त्वचा को बहुत नुक्सान पहुंचा सकती है। ये एक अलग तरह की तरंगें होती हैं इसलिए सनस्क्रीन इसे नहीं रोक पाती है। 

जाने-माने त्वचा विशेषज्ञ डॉ. जेन ओबागी ने कहा, आपका फोन आपकी त्वचा को नुक्सान पहुंचा रहा है। पहले आपको अपने चेहरे के एक ही तरफ की त्वचा पर एक तरह का रूखापन नजर आएगा। मुझे लगता है कि हमें इसके लिए एक रक्षा प्रणाली विकसित करनी होगी। ये रोशनी का मैग्नैटिक प्रभाव है। कु छ विशेषज्ञों का मानना है कि मोबाइल फोन की विद्युत चुंबकीय तरंगें डी.एन.ए. को नुक्सान पहुंचाकर त्वचा की उम्र बढ़ा देती हैं। ये त्वचा की खुद को सुधारने की क्षमता को खत्म कर देती हैं।


Latest News