नवम्बर में उपलब्ध होगा सोनी का नया डिवाइस, कारों में होगा इस्तेमाल

  • नवम्बर में उपलब्ध होगा सोनी का नया डिवाइस, कारों में होगा इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Sunday, August 21, 2016-12:28 PM

जालंधर : सोनी इलैक्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में एक नया इन-डैश रिसीवर पेश किया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राॅयड आॅटो दोनों के साथ काम करेगा। इस XAV-AX100 एप्पल कारप्ले और एंड्राॅयड आॅटो में म्युज़िक एक्सैसिंग, जी.पी.एस., फोन काॅल करना और टच स्क्रीन द्वारा मैसेज सैंड करने के फीचर्स उपलब्द हैं। यह वायस कमांड कंट्रोल को भी स्पोर्ट करता है।

इसके साथ ही इसमें 6.4 इंच की टच स्क्रीन (800x400 रेजोल्यूशन) और 55 वाट आऊटपुट, सोनी की एक्स्ट्रा बाॅस साऊंड टैक्नॉलॉजी, 10-बैंड ग्रैफिक्स इकुलाइजर, ब्लूटुथ, 3 प्रिय-आउट कनैक्टिविटी, एक सब आऊट और एक रियर व्यू कैमरा इनपुट भी दिया गया है। इसमें आॅक्स इनपुट, वीडियो आऊटपुट से एन.एफ.सी. पेयरिंग नहीं दिए गए। सोनी XAV-AX100 नवम्बर महीने से 499 डालर में उपलब्ध किया जाएगा।


Latest News