100 प्रतिशत कम्फर्ट देगा इस हैडफोन का 3डी फ्रेम

  • 100 प्रतिशत कम्फर्ट देगा इस हैडफोन का 3डी फ्रेम
You Are HereGadgets
Monday, March 14, 2016-4:45 PM

जालंधर: हेडफोन्स को निजी तौर पर साउंड आउटपुट सुनने के लिए यूज़ किए जाता है। इनके कम्फर्ट को और अच्छा बनाने के लिए एयर कुशंन्स की मदद से अब नए तरह के हेडफोन्स विकसित किए गए है जिनसे यूजर हाई क्वालिटी आउटपुट सुनने के साथ ज्यादा देर तक बिना परेशानी के पहन भी सकेंगे। इनके डिजाइन को नए स्टार्टअप के तहत टोक्यो, जापान में बनाया गया है। इसे बनाने के लिए अलग तरह के एयर फ्रेम में 3D स्ट्रक्चर से बने कुशन यूज़ किए गए जो कानो पर पड़ रहे प्रेशर को कम करेंगे। इसके ओपन फ्रेम को फ्लेक्सिबल नायलॉन से बनाया गया है जो खास तौर पर गर्मी में भी पसीने का आना कम करता है। 

अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 60 mm मैग्नेटिक ड्राइवर्स दिए गए है जो इम्प्रूव क्लैरिटी से आउटपुट देते है। इसमें 3.5 mm जेक इनपुट देने के साथ वायरलेस तकनीक ब्लूटूथ 4.2 aptX की सपोर्ट भी दी गई है जो 2.4 Ghz ब्रॉडकास्ट प्रोटोकॉल पर काम करेगी। इसके सर्किल डिजाइन पर LED लाइट्स देने के साथ ऑनबोर्ड कंट्रोल्स और आठ घंटो तक बैकप देने वाली बैटरी शामिल है जो माइक्रो USB की मदद से चार्ज होगी। रेंज की बात की जाए तो इसे अब तक की सबसे बेहतरीन रेंज 100 फीट (30 मीटर) तक चलाया जा सकेगा। हाल ही में इसके प्रोटोटाइप को विकसित कर तस्वीरो में शो किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे नवम्बर के महीने तक ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध किया जाएगा।  


Latest News