विकलांगो के सफर को और भी आरामदायक बनाएगी यह नई तकनीक (watch pics)

  • विकलांगो के सफर को और भी आरामदायक बनाएगी यह नई तकनीक (watch pics)
You Are HereGadgets
Thursday, December 3, 2015-6:49 PM

जालंधर: आज तक आपने कारो में कई तरह के मॉडिफिकेशन देखे होंगे जो कार चलाने में सहायता प्रदान करते है, लेकिन अब भारत में विकलांगो के लिए कार सीट को नए तरीके से बना दिया गया है जिससे कार में उतरने और चढ़ने पर सहायता मिलती है।

इस सीट को DC ने पुणे में डिजाइन कर इसमे एक रिमोट लगाया है। रिमोट के बटन्स को दबाने से यह अलग-अलग कार्य परफॉर्म करती है जिनमे हॉरिजॉन्टल और वर्टिकली मूव करना आदि शामिल है जिससे इसमे बैठे मनुष्य को बिना किसी बाहरी मदद से कार से व्हीलचेयर पर सुरक्षित उतारा जा सकता है। 

उम्मीद की जा रही है कि इस नई तकनीक से विकलांग सफर के दौरान आराम महसूस कर सकेंगे। इसे कार में लगाने के लिए आपको AadiVenoo Motors DC Design पुणे से कॉन्टेक्ट करना होगा, जिससे जरूरतमंद इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

 

 

 


Latest News