Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती

  • Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Tuesday, August 16, 2016-1:16 PM

जालंधरः  चाइनीज एप्पल नाम से मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने मी 5 स्मार्टफोन को चीन में तीन वैरिएंट में लांच किया था। लेकिन अब चीन की एक वेबसाइट गिजमोचाइना की जानकारी के मुताबिक करीब पांच महीने के बाद Xiaomi मी 5 स्मार्टफोन की कीमत में आधिकारिक तौर पर कटौती की गई है। चीन में यह स्मार्टफोन अब 200 चीनी युआन (करीब 2,000 रुपए) की कटौती के साथ 1,799 चीनी युआन (करीब18,100 रुपए) में मिलेगा।

 

Xiaomi mi5 का 3 GB एलपीडीडी4 रैम और 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला स्टैंडर्ड एडिशन अब चीन में 1,799 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपए) में उपलब्ध है। जबकि 3 GB एलपीडीडी4 रैम और 64 GB स्टोरेज 2,099 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये) में मिलेगा। वहीं 4GB रैम और 128 GB की स्टोरेज वाला Xiaomi mi5 प्रो भी इतनी ही कटौती के सा 2,499 चीनी युआन (करीब 25,200 रुपए) में मिलेगा।

 

Xiaomi mi5 के अलावा Xiaom ने रेडमी 3X स्मार्टफोन की कीमत में भी आधिकारिक तौर पर कटौती की है। इस स्मार्टफोन को जून में 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपए) में एक्सक्लूसिव तौर पर चाइना यूनिकॉम पर लांच किया गया था। इस फोन की कीमत में 100 चीनी युआन (करीब 1,000 रुपए) की कटौती की गई है और यह चीन में 799 चीनी युआन (करीब 8,000 रुपए) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। रेडमी 3एक्स स्मार्टफोन अभी भारत में लांच नहीं हुआ है लेकिन भारत में इसी का एक वेरिएंट रेडमी 3एस 6,999 रुपए में उपलब्ध है

 

Latest News