मारूति ने अपनी इस लोकप्रिय कार के 21,494 यूनिट्स को किया रिकॉल

  • मारूति ने अपनी इस लोकप्रिय कार के 21,494 यूनिट्स को किया रिकॉल
You Are HereGadgets
Saturday, December 9, 2017-3:34 PM

जालंधर- प्रसिद्व कार निर्माता कंपनी मारूति ने भारत से अपनी डिजायर कार के करीब 21,494 यूनिट्स को रिकॉल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस रिकॉल के पीछे कार के रियर व्हील हब में अाई समस्या को माना जा रहा है और ये सारे मॉडल 23 अप्रैल, 2017 से 10 जुलाई, 2017 के बीच निर्मित किए गए हैं।

 

मारुति सुजुकी ने रिकॉल के लिए ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा ग्राहक अपनी डिजायर को वेरिफाई करने के लिए मारुति सुजुकी की वेबसाइट में व्हीकल चैसी नंबर (जो 14 डिजिट की अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) को डाल कर चेक कर सकते हैं। मारुति की इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री 1 लाख यूनिट्स से ज्यादा हो चुकी है जब से इसे मई 2017 में लॉन्च किया गया था।

 

बता दें कि भारत में नई मारुति के लिए डिजायर भारतीय ऑटोमोबाइल के लिए एक सफल उत्पाद रहा है क्योंकि यह लांच होने के बाद से सिर्फ पांच महीने में एक लाख से ज्यादा इकाइयां बेच चुका है।


Latest News