55 प्रतिशत कम हुए हैं 2017 में साइबर अटैक के मामले: रिपोर्ट

  • 55 प्रतिशत कम हुए हैं 2017 में साइबर अटैक के मामले: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, October 1, 2017-7:02 PM

जालंधर- हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में साइबर हमलों को लेकर राहत की बात सामने आई है। विश्व में डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) के अनुसार, 2017 की दूसरी तिमाही में पहली तिमाही के मुकाबले 55 परसेंट तक सायबर अटैक के मामले कम हुए हैं।

 

वैश्विक इंटरनेट सुरक्षा फर्म वेरीसाइन के मुताबिक, इस साल की दूसरी तिमाही में बेहद खतरनाक सायबर अटैक भी 81 परसेंट तक कम हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया, 'यूजर डाटाग्राम प्रोटोकॉल के हमले इस क्वार्टर में हावी रहे हैं, इसने कुल 57 फीसदी हमले किए हैं। बाकी के बचे सबसे आम यूडीपी जिसमें डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस), नेटवर्क टाइम प्रोटोकॉल (एनटीपी), सरल सेवा डिस्कवरी प्रोटोकॉल (एसएसडीपी) और लाइटवेट डायरेक्ट्री एक्सेस प्रोटोकॉल (एलडीएपी) जैसे हमले शामिल थे।'

 

बता दें कि इस साल इंडिया समेत कई देश साइबर अटैकर्स के निशाने पर रहे। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि हैकर्स के सॉफ्ट टार्गेट की लिस्ट में सबसे पहला नाम इंडिया का है।


Latest News