617 स्नैपड्रैगन से लैस हो सकता है Meizu M5X स्मार्टफोन

  • 617 स्नैपड्रैगन से लैस हो सकता है Meizu M5X स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, October 13, 2017-2:27 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu M5X के बारे में लीक और जानकारी सामने आई है। इस बार इस स्मार्टफोन के चिपसेट के बारे में जानकारी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी दूसरे स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसमें क्वालकॉम चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, अगस्त में बेंचमार्क पर Meizu M5X को देखा गया था, जहां इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी दी गई थी।

 

बता दें कि Meizu का M5X स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर आधारित हो सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में msm8952 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि स्नैपड्रैगन 617 का पार्ट है। वहीं, इसमें क्लाक स्पीड 1.65 गीगाहर्टज है, जो कि प्रोसेसर के 1.5GHz से अधिक है। Meizu M5X स्मार्टफोन में 3जीबी रैम दिया जा सकता है। इसे सिंगल कोर टेस्ट में 1409 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 3795 पॉइंट मिला है। 
 


Latest News