एक ऐसा पासवर्ड, जिसे देखकर भी कोई Open नहीं कर पाएगा आपका फोन लॉक

  • एक ऐसा पासवर्ड, जिसे देखकर भी कोई Open नहीं कर पाएगा आपका फोन लॉक
You Are HereGadgets
Sunday, August 27, 2017-1:38 PM

जालंधरः ज्यादातर लोग अपने फोन का डाटा सुरक्षित रखने के लिए अपने फोन में सिक्योरटी पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते जो अपनी अलग-अलग ट्रिक अपनाकर आपके फोन को खोलने की कोशिश करते हैं ताकि वे आपकी सीक्रेट चीजों को देख सकें। 

 

इन्हीं सब बातों को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसे पासवर्ड के बारे में बताएंगे जिसे देख कर कोई भी आपका फोन ओपन नहीं कर पाएगा। आइए जानिए कैसे... इसके लिए आपको बस एक एप्प गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करनी होगी। एप्प का नाम Screen Lock- Time Password है। इसकी साइज 5.81MB है। 

 

- एप्प को इंस्टॉल करने के बाद सिंपल इंटरफेज ऑपन होगा। आपको पासवर्ड के तीन ऑप्शन मिलेंगे। यहां करंट टाइम को सिलेक्ट करें।

- करंट टाइम को सिलेक्ट करते ही आपके मोबाइल का जो टाइम होगा, वही फोन अनलॉक का पासवर्ड बन जाएगा। टाइम होने के साथ आपका पासवर्ड भी चेंज होता रहेगा।

- अब नया पेस ऑपन होगा, जिसमें सिक्योरटी question का answer डालकर ओके कर दें। अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो ये काम आएगा। 

- इसके बाद Enable Lockscreen पर टैप कर दें। अब मोबाइल का टाइम आपका पासवर्ड बन गया है। 


Latest News