4जी इंटरनेट स्पीड को लेकर बाकी कंपनियों पर भारी पड़ रहीं एयरटेल और जियो

  • 4जी इंटरनेट स्पीड को लेकर बाकी कंपनियों पर भारी पड़ रहीं एयरटेल और जियो
You Are HereGadgets
Sunday, October 8, 2017-11:08 AM

जालंधरः देश में आज कल सब जगह टेलिकॉम सेक्टर में एयरटेल और जियो के चर्चे है। क्योंकि दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं, अगर देशभर के सभी 3जी और 4जी नेटवर्क को साथ लिया जाए तो रिलायंस जियो सबसे बेहतर डाउनलोड स्पीड मुहैया कराती है। इस नेटवर्क का औसत स्पीड 5.81 एमबीपीएस है, जबकि एयरटेल 5.05 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दूसरे स्थान पर है। 

 

इस बात की सारी जानकारी ब्राडबैंड स्पीड आंकने वाली फर्म ओपनसिग्नल की नवीनतम रिपोर्ट से मिली है। सबसे खास बात तो यह है कि 3जी व 4जी स्पीड चार्ट में भारती एयरटेल अव्वल रही है जबकि 4जी उपलब्धता के लिहाज से रिलायंस जियो आगे है।


Latest News