अमेजन इको और इको डॉट की कीमतों में हुई कटौती

  • अमेजन इको और इको डॉट की कीमतों में हुई कटौती
You Are HereGadgets
Thursday, April 12, 2018-10:54 AM

जालंधरः ई-कामर्स साइट अमेजन इंडिया ने अपने एलेक्सा की खूबी वाले अमेजन इको और इको डॉट की कीमतों में कटौती कर दी है, जिसके बाद ये पहले से कम कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहक अमेजन इको डॉट को 4,499 रुपए और इको स्मार्ट स्पीकर को 9,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। 

 

बता दें कि इको और इको डॉट एक वॉयस कंट्रोल स्पीकर है जो खासतौर से AI असिस्टेंट एलेक्सा की मदद से यूजर के वॉयस कंट्रोल से चलता है। यूजर्स एलेक्सा को वॉयस कमांड देकर म्यूजिक प्ले करना, कॉल करना, अलार्म सैट करना और रिमाइंडर आदि जैसे फीचर्स को बिना हाथ से टच किए ऑन कर सकते हैं। इस नए डिवाइस में डॉल्बी सपोर्ट वाले स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है और इसका स्पीकर 360 डिग्री में ऑडियो आउटपुट देता है।

 

वहीं, बात करें इको डॉट की तो ये हैंड्स-फ्री डिवाइस भी एलेक्सा खूबी के साथ चलता है। इसे भी इको की तरह वॉयस कमांड से चलाया जा सकता है। इको डॉट डिवाइस स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ ब्लैक या वाइट कलर में आता है। यह आकार में छोटा होने के कारण, इसे किसी भी रूम में ले जाया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर है।


Latest News