व्हाट्सएप्प के इस नए अपडेट से मिला एप्पल CarPlay इंटीग्रेशन

  • व्हाट्सएप्प के इस नए अपडेट से मिला एप्पल CarPlay इंटीग्रेशन
You Are HereGadgets
Tuesday, January 30, 2018-6:11 PM

जालंधर- लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अाईअोएस के लिए नई अपडेट को जारी किया है। जिससे व्हाट्सएप्प एप्पल की कारप्ले टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करने लगेगा। नई अपडेट में पुश नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी जिससे iPhone और iPad यूजर्स सफर करते समय अपने कॉन्टैक्ट से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने इस अपडेट को व्हाट्सएप्प के v2.18.2 के माध्यम से जारी किया है।

 

इस नई अपडेट के अाने के बाद यूजर्स अब व्हाट्सएप्प पर कॉल्स और मेसेज रिसीव कर सकेंगे। वहीं अब कारप्ले के डैशबोर्ड पर व्हाट्सएप्प का आइकन भी दिखाई देगा।इसके साथ ही यूजर्स सिरी के जरिए मेसेज पढ़ सकेंगे और सिरि को व्हाट्सएप्प के जरिए मेसेज भेजने की कमांड भी दे सकेंगे।

 

बता दें कि इससे पहले iPhone और iPad यूजर्स को अपने व्हीकल्स में व्हाट्सएप्प के जरिए कम्यूनिकेट करने के लिए सिरी इंटिग्रेशन की जरूरत पड़ती थी।


Latest News