2018 में एप्पल LCD डिस्प्ले और मेटल केस के साथ लांच कर सकती है नया iPhone

  • 2018 में एप्पल LCD डिस्प्ले और मेटल केस के साथ लांच कर सकती है नया iPhone
You Are HereGadgets
Friday, December 8, 2017-2:44 PM

जालंधर- अमरीकी टैकनोलॉजी कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने तीन नए स्मार्टफोंस को लांच किया है जिनमें iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X शामिल हैं। वहीं खबर मिली है की एप्पल अपने अगले साल के iPhone पर काम करना शुरू कर चुकी है और कंपनी अगले साल तीन नए iPhone पेश कर सकती है। इसके अलावा एक खबर ऐसी भी सामने आ रही है कि एप्पल अगले साल आने वाले इन तीन iPhone में से एक को LCD डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है। हांलाकि एप्पल ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

 

वहीं इसके अलावा माना जा रहा है कि नए iPhone में एक की स्क्रीन 6.1-इंच LCD होने के आसार हैं, इसके अलावा बाकी दो में क्रमश: 6.3-इंच और 5.8-इंच की OLED डिस्प्ले देखी जा सकती है। वहीं 6.1-इंच की LCD डिस्प्ले वाले मॉडल में अापको एक मेटल बैक के साथ मिल सकता है।

 

बता दें कि एप्पल कथित तौर पर एक नई पावर मैनेजमेंट चिप के निर्माण में लगा हुआ है, जो कि भविष्य में आईफोन मॉडल में इस्तेमाल की जा सकती है। ताकि उपयोगकर्ताओं को अधिक बेहतर बैटरी लाइफ मिल सके।


Latest News