iPhone 8 की बिक्री को बढ़ाने के लिए एप्पल ने उठाया अहम कदम

  • iPhone 8 की बिक्री को बढ़ाने के लिए एप्पल ने उठाया अहम कदम
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-1:24 PM

जालंधरः अमरीकी टैकनोलॉजी कंपनी एप्पल ने पिछले महीने 12 सितंबर को अपने तीन  नए डिवाइसिस iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को लॉन्च किया था। जिनमें से iPhone 8 और iPhone 8 Plus भारत सहित कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। वहीं, नई रिर्पोट के मुताबिक, कंपनी की योजना iPhone 8 की बिक्री में बढ़ोत्तरी करना है और इसके लिए कंपनी ने अपने पिछले डिवाइस iPhone 7 के 256जीबी वेरियंट को बंद कर दिया है। बता दें कि एप्पल स्टोर पर iPhone 7 और 7 Plus का 32जीबी वेरियंट और 128जीबी वेरियंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

 

भारतीय बाजार में iPhone 8 और iPhone 8 Plus आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। भारत में iPhone 8 के 64जीबी मॉडल की कीमत 64,000 रुपए और 256जीबी मॉडल की कीमत 77,000 रुपए है। वहीं iPhone 8 Plus भी दो वेरियंट में उपलब्ध है, जिसमें 64जीबी वेरियंट की कीमत 73,000 रुपए और 256जीबी वेरियंट की कीमत 86,000 रुपए है।
 


Latest News