एप्पल ने रैड एडिशन में लांच किए iPhone 8 और 8 प्लस

  • एप्पल ने रैड एडिशन में लांच किए iPhone 8 और 8 प्लस
You Are HereGadgets
Tuesday, April 10, 2018-10:48 AM

जालंधर : अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने आज अपने आईफोन 8 और 8 प्लस का रैड एडिशन लांच कर दिया है। इसे खास खास तौर पर अफ्रीका में HIV-एड्स के खिलाफ लोगों को जागरुक करने वाली (RED) संस्था की सपोर्ट में उतारा गया है।  नए आईफोन मॉडल्स मैट रैड ऐल्युमिनियम फिनिश के साथ 64 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के (प्रोडक्ट) रैड एडिशन की बिक्री भारत में मई से शुरू होगी। 

 

कीमत की बात करें तो iPhone 8 RED Edition के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अमरीका में 699 डॉलर (करीब 67,940 रुपए)रखी गई है जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 849 डॉलर (करीब 81,500 रुपए) में मिलेगा। वहीं iPhone 8 Plus RED के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 77,560 रुपए) है । वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 949 डॉलर (करीब 91,110 रुपए) में खरीदा जा सकता है।

iPhone 8 और iPhone 8 प्लस के फीचर्सः

- iPhone 8 में 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले दी गई है जो 326 पीपीआई को स्पोर्ट करती है वहीं  iPhone 8 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है।
 
- कम्पनी ने इन दोनों ही आईफोन मॉडल्स में नई अपग्रेड A11 Bionic चिप दी है जो आईफोन 7 में इस्तेमाल होने वाले A10 फ्यूजन चिप से 70 फीसदी तेज़ काम करती है। 

- 2GB रैम के साथ दोनों ही स्मार्टफोन्स को 64GB व 256GB वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। 

- एप्पल की नई 8 सीरीज में  ग्लास बॉडी दी गई है जो वायरलैस चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। 

- Phone 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है वहीं सैल्फी के शौकीनों के लिए इलके फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। 

- Phone 8 प्लस में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.8 व f/1.8 अपर्चर को स्पोर्ट करता है। 


Latest News