एप्पल लांच कर सकती है Foldable iPhone, पेटेंट से हुआ खुलासा

  • एप्पल लांच कर सकती है Foldable iPhone, पेटेंट से हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Friday, November 24, 2017-9:07 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल के अगले साल लांच होने वाले नए अाईफोन से संबंधित खबरे सामने अा रही हैं। जिसमें एक पेटेंट सामने आया है जिससे यह पता चलता है कि कंपनी शायद फोल्डेबल iPhone पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक अमरीकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस ने एप्पल का पेटेंट आवेदन पब्लिश किया है जिसमें फोल्डेबल पेटेंट सामने अाया है।  

PunjabKesari

इस पेटेंट में बताया गया है कि, ‘एक इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस में कोई ऐसा हिस्सा हो सकता है जो डिवाइस को मोड़ने का काम कर सके। इस इस पेटेंट में यह भी बताया गया है कि डिवाइस में माइक्रो OLED स्क्रीन होगी जो iPhone X  में दिए गए OLED डिस्प्ले को रिप्लेस करेगा

 

बता देें कि पिछले दो सालों से सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की अफवाहें और रिपोर्ट्स आ रही हैं। वहीं कंपनी ने लगभग यह साफ भी कर दिया है कि मुड़ने वाली स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन ला रही है।


Latest News