एप्पल ने जारी किया iOS 11.1 अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे कई फीचर्स

  • एप्पल ने जारी किया iOS 11.1 अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे कई फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, November 1, 2017-12:41 PM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने अाखिरकार iOS 11.1 अपडेट को iPhone, iPad और iPod टच के लिए जारी कर दिया है। इस नए सॉप्टवेयर अपडेट में 10 नए emoji कैरेक्टर को शामिल किया गया है। इस नए इमोजी में expressions, vampires, zombies, breastfeeding, dinosaurs और आदि हैं। 

 

इसके अलावा इस अपडेट में मल्टीटास्किंग के लिए 3D Touch gesture फीचर, स्मूथर स्क्रॉल-टू-टॉप एनिमेशन और कई बग को फिक्स और सुधार के साथ पेश किया गया है। यह अपडेट सपोर्टेड डिवाइस के लिए आज से उपलब्ध हो गया।  वहीं, एप्पल ने watchOS 4.1 को अपने वियरेबल डिवाइस के लिए भी उपलब्ध कराया है और यह रिलीज एप्पल वॉच सीरीज 3 पर एप्पल म्यूजिक या आईक्लाउड म्यूजिक लाइब्रेरी के साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग को सक्षम करता है। 

 

बता दें कि macOS High Sierra 10.13.1 को भी रिलीज किया गया है, जिसमें कई नए emoji, KRACK Wi-Fi vulnerability को फिक्स और कई और फीचर्स को एड किया गया है। वहीं, Apple TV (4th gen) और Apple TV 4K के लिए भी tvOS 11.1 को रोल आउट कर दिया गया है। 


Latest News