आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है शाओमी का यह स्मार्टफोन

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है शाओमी का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, June 1, 2018-10:54 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Shenzhen में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने Mi 8 एक्सप्लोरर स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 39,000 रुपए रखी है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एडिशन 3डी फेस रेक्नेशन तकनीक भी सपोर्ट करता है।

PunjabKesari

फीचर्सः

इसमें 6.21 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड नॉच डिसप्ले दी गई है। मीयूआई 10 आधारित एंड्रॉयड ओरियो के साथ यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इसी तरह फोन का बैक पैनल भी पारदर्शी यानि ट्रांसपेरेंट है, जिसमें फोन के इंटर्नल पार्ट्स भी बाहर से देखे जा सकते हैं। 

PunjabKesari

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा सेल्फी के लिए फोन में 20-मेगा​​पिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा सेटअप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वोएलटीई, एनएफसी, यूएसबी टाईप-सी व डुअल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस तथा ड्यूल-बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए है। 
 


Latest News