7.9 इंच डिस्प्ले और एंड्रॉइड नॉगट के साथ लैस ASUS ने पेश किया नया टैबलेट

  • 7.9 इंच डिस्प्ले और एंड्रॉइड नॉगट के साथ लैस ASUS ने पेश किया नया टैबलेट
You Are HereGadgets
Saturday, August 5, 2017-3:31 PM

जालंधरः ताइवान की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी Asus ने अमेरिका में जेनपैड Z8 एस के नाम से एक नया टैबलेट लांच किया है। कंपनी ने इश नए टैबलेट की कीमत 250 डॉलर रखी है। वहीं, अगर कलर वेरियंट की बात करें तो यह टैबलेट सिर्फ स्टेंडर्ड ग्रे कलर में उपलब्ध है। 

जेनपैड Z8 एस के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 7.9 इंच का QXGA आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रिज़ॉल्यूशन 2048x1536 है। साथ 1.8GHz हेसा-कोर सैंड्राइड्रैगन 650 प्रोसेसर, एड्रिनो 510 जीपीयू और 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 तक बढा़या जा सकता है। 

PunjabKesari

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्ल्स रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, टैबलेट को पावर देने के लिए 4,680 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक चलेगी। कनेक्टिकटिटी के लिए 4 जी एलटीई, वाई-फाई (802.11 एसी / बी / जी / एन), ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस / एजीपीएस / ग्लोनएएसएस, यूएसएस टाइप-सी पोर्ट आदि हैं। 
 


Latest News