असूस ने लांच किया नया ZenFone Max (M1) स्मार्टफोन

  • असूस ने लांच किया नया ZenFone Max (M1) स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 28, 2018-11:41 AM

जालंधरः बार्सिलोना में आयोजित हो रहे MWC 2018 इवेंट के दौरान ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने अपने ZenFone Max (M1) को लांच कर दिया है। कलर अॉप्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को डीपसी ब्लैक, सनलाइट गोल्ड और रूबी रेड कलर पेश किया गया है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 2.5D क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 424 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इनबिल्ट स्टोेरज दी गई है। जिसे माइक्रोेएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 13मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4 जी VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ v4.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, और 3.5 मिमी हैडफोन्स जैक जैसे फीचर्स शामिल है। 


 


Latest News