5,000एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरे से लैस Asus ने लांच किया Zenfone Zoom S स्मार्टफोन

  • 5,000एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरे से लैस Asus ने लांच किया Zenfone Zoom S स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, August 17, 2017-5:15 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने अपना नया स्मार्टफोन Zenfone Zoom S को भारत में लांच कर दिया है। इस फोन की खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है जो फोटोग्राफी को बेहद खास बनाती है। कंपनी ने इस फोन को 26,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। 

ASUS ZenFone Zoom S के स्पेसिफिकेशन

ZenFone Zoom S में 5.5-इंच फुल एचडी (1080p) ऐमोलेड डिसप्ले कोर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है। यह फोन 2.0गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर पर आधारित है। इसके साथ ही इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल सोनी IMX362 कैमरा सेंसर 12-मेगापिक्सल जूम कैमरा के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल SONY IMX214 सेंसर f/2.0 अपर्चर और स्क्रीन फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी है। 

फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। ZenFone Zoom S एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 बेस्ड ZenUI 3.0 पर कार्य करता है। इसे एंड्राइड नौगट 7.0. पर अपग्रेड किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, वीओएलटीई, जीपीएस/एजीपीएस, GLONASS और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन में NXP स्मार्ट एप दिया गया है जो कि ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर करता है।
 


Latest News