भारत में लांच हुआ Asus का नया गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत

  • भारत में लांच हुआ Asus का नया गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Friday, April 20, 2018-4:47 PM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Asus ने अपना नया गेमिंग लैपटॉप Asus ROG GL503 के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने नए गेमिंग लैपटॉप की कीमत 1,09,990 रुपए रखी है और यह लैपटॉप जल्द ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, क्रोमा और आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

Asus इंडिया के बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर Arnold Su ने कहा कि हमने लैपटॉप गेमर्स के एक्सपीरियंस को और सुधारने के लिए इस लैपटॉप को लांच किया है। Asus के लैपटॉप में 8th जनरेशन Intel Core i7 CPU और NVIDIA GTX 1050 Ti discrete ग्राफिक्स प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा इस लैपटॉप में 16जीबी की रैम, 1टीबी एसएसएचडी और 256GB PCIE SSD स्टोरेज है। गेमर्स इस लैपटॉप पर हाई एंड गेम्स बिना किसी परेशानी के खेल पाएंगे।


Latest News