भारत में लांच हुई असुस की नई गेमिंग लैपटॉप सीरीज

  • भारत में लांच हुई असुस की नई गेमिंग लैपटॉप सीरीज
You Are HereGadgets
Friday, December 22, 2017-10:34 AM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल कंपनी असुस ने अपनी नई गेमिंग नोटबुक सीरीज भारत में लांच की है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने FX503, ROG स्ट्रिक्स हीरो एडिशन, ROG स्ट्रिक्स SCAR एडिशन और ROG स्ट्रिक्स GL503 लैपटॉप्स पेश किए हैं। कंपनी ने इन लैपटॉप्स की शुरूआती कीमत 69,990 रुपए रखी है और यह सभी ऑनलाइन शॉपिंग शाइट व देशभर के सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

 

असुस गेमिंग सीरीज FX503 और ROG स्ट्रिक्स GL503

इन लैपटॉप्स में फुल HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920x1080 पिक्सल्स है। इनमें से FX503 इंटेल कोर i7 7700HQ प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX 1050 GPU के साथ है। वहीं ROG स्ट्रिक्स GL503 लैपटॉप NVIDIA GeForce GTX 1060 GPU के साथ है। 

 

इन सभी लैपटॉप्स में 32GB DDR4 रैम और 1TB 7200RPM SATA HDD स्टोरेज सुविधा है। इसके अलावा ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिनी डिस्प्ले पोर्ट, एक टाइप C USB 3.0 पोर्ट, एक हैडफोन जैक, चार USB 3.0 टाइप A पोर्ट्स और एक HDMI पोर्ट है। वहीं, कीमत की बात करें तो FX503 गेमिंग सीरीज की शुरुआती कीमत 69,990 है और ROG स्ट्रिक्स GL503 की शुरूआती कीमत 92,900 रुपए है।

 

असुस ROG स्ट्रिक्स हीरो एडिशन और ROG स्ट्रिक्स SCAR एडिशन

इनमें 15.6 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920X1080 पिक्सल्स है। इनमें से ROG स्ट्रिक्स SCAR एडिशन इंटेल कोर i7 7700HQ प्रोसेसर और 8GB NVIDIA GeForce GTX 1070 GPU के साथ है। वहीं ROG स्ट्रिक्स हीरो एडिशन NVIDIA GeForce 1050 GPU के साथ है जिसे 4GB तक अपग्रेड किया जा सकता है। इनमें 32GB DDR4 रैम और 128GB/256GB/512GB SSD स्टोरेज की सुविधा है। ये नोटबुक्स विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं।

 

कनेक्टिविटी के लिए इनमें USB 3.1 Gen1 (Type-C) पोर्ट, तीन USB 3.1 Gen1, एक USB 2.0, एक mDP 1.2, एक HDMI1.4 पोर्ट, एक RJ-45 जैक, एक 2-इन-1 कार्ड रीडर, एक 3.5 मिमी हैडफोन जैक और माइक्रोफोन कॉम्बो जैक और केंसिंगटन लॉक है। दोनों ही लैपटॉप की शुरुआती कीमत 92,990 रुपए है।
 


Latest News