Asus के इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, जानें नई कीमत

  • Asus के इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Monday, December 4, 2017-1:57 PM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने इसी साल मई 2017 में भारत में अपना नया स्मार्टफोन ज़ेनफोन लाइव लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई थी। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती हुई है। कटौती के बाद अाप इसे 7,999 रुपए में अाप इसे खरीद सकते है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले 75 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और ब्लूलाइट फिल्टर फ़ीचर के साथ आता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज दी गई है। जिसे जरूरत पडने पर 128जीबी तक बढाया जा सकता है।  

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्सल का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, एफएम रेडियो और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2650 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।
 


Latest News