13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस है असूस का नया ज़ेनफोन 4 सेल्फी लाइट

  • 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस है असूस का नया ज़ेनफोन 4 सेल्फी लाइट
You Are HereGadgets
Monday, October 9, 2017-4:24 PM

जालंधरः ताइवान की इलैक्ट्रॉनिक कम्पनी असूस ने अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ में नए स्मार्टफोन को शामिल करते हुए ज़ेनफोन 4 सेल्फी लाइट को पेश किया है। इस फोन को फ़िलिपींज़ में 156 डॉलर (लगभग 10,200 रुपए) की शुरूआती कीमत से 176 डॉलर (लगभग 11,500 रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। यह स्मार्टफोन डीपसी ब्लैक, मिंट ग्रीन, रोज़ पिंक और सनलाइट गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल भारत में इस स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 
असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी लाइट के फीचर्सः

 डिस्प्ले    5.5 इंच (रेजल्यूशन  720x1280पिक्सल)
 प्रोसैसर   2.5 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर 
  रैम  2GB/3GB
 इंटर्नल  स्टोरेज    16GB/32GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड   2 टीबी
 रियर कैमरा 13MP
  फ्रंट कैमरा  13MP
  बैटरी       3000 mAh
 ऑपरेटिंग  सिस्टम   एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
   कनैक्टिविटी      4G LTE, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, FM रेडियो 

  

 


Latest News