अगर आप यूज़ करते हैं 4G नैटवर्क तो आपके लिए खास है यह ख़बर

  • अगर आप यूज़ करते हैं 4G नैटवर्क तो आपके लिए खास है यह ख़बर
You Are HereGadgets
Sunday, February 25, 2018-6:02 PM

जालंधर : भारत में सस्ते 4G स्मार्टफोन्स व अफोर्डेबल डाटा प्लान्स के उपलब्ध होने से मोबाइल डाटा यूसेज में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नोकिया ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि भारत में 2016 के मुकाबले 2017 में मोबाइल डाटा यूसेज 144 प्रतिशत तक बढ़ गई है और एवरेज 4G यूजर एक महीने में 11GB डाटा का उपयोग कर रहा है। 

 

नैटवर्क जनरेशन के हिसाब से खपत
- भारत में 4G नैटवर्क पर यूजर्स 82 प्रतिशत तक डाटा का उपयोग करते हैं।
- 3G नैटवर्क का उपयोग करने वाले यूजर्स 17 प्रतिशत तक डाटा का उपयोग करते हैं।
- वहीं बात की जाए 2G नैटवर्क की तो इसे सिर्फ 1 प्रतिशत यूजर ही उपयोग करते हैं।

 

इन डिवाइसिस का हो रहा सबसे ज्याद उपयोग
-
भारत में 218 मिलीयन (21.8 करोड़) 4G डिवाइसिस का उपयोग किया जाता है। 
- इनमें से 74 प्रतिशत डिवाइसिस VoLTE को स्पोर्ट करती हैं। 

 

डाटा कंसम्पशन
- अगर एवरेज के तौर पर देखा जाए तो भारत में हर यूजर 7.4GB डाटा का उपयोग एक महीने में करता है। 
- यह डाटा 65 से 75 प्रतिशत वीडियो देखने में उपयोग किया जाता है वहीं इनमें से 90 प्रतिशत डाटा क्षेत्रीय भाषाओं वाली वीडियोज़ यूट्यूब पर देखने में उपयोग होता है। 


Latest News