एप्पल यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब महंगी कीमतों पर मिलेगे अाईफोन

  • एप्पल यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब महंगी कीमतों पर मिलेगे अाईफोन
You Are HereGadgets
Monday, December 18, 2017-2:58 PM

जालंधर- भारत में अाईफोन लवर्स के लिए एक बुरी खबर सामने अाई है। जिसमें बताया गया है कि एप्पल ने भारत में अपने आईफोन्स की कीमतों में औसतन 3.5 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। हालांकि ये बड़ी हुई कीमतें iPhone SE के अलावा सभी मॉडल्स पर लागू होंगी। वहीं एप्पल द्वारा कीमतो में की गई बढ़ोतरी को 18 दिसंबर यानी अाज से लागू कर दिया है।

 

कीमतें बढ़ने का कारण 

हाल में भारत सरकार ने मोबाइल फोन, विडियो कैमरे और टेलिविजन पर इंपोर्ट टैक्स में इजाफा कर दिया है। सरकार ने मोबाइल फोन पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स में 5 पर्सेंट का इजाफा किया है जिसके बाद एप्पल ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 

PunjabKesari
कीमतो में बदलाव 

एप्पल ने अपने iPhone 6 की कीमत में सबसे ज्यादा 4.3 प्रतिशत का इजाफा किया है जबकि 256GB वाले iPhone 8 की कीमत 3.1 प्रतिशत बढ़ाई है। अब iPhone 6 30,780 रुपए की कीमत में मिलेगा, जोकि पहले 29,500 रुपए में मिल रहा था। वहीं iPhone X की शुरुआती कीमत 89,000 रुपए के बजाय 92,430 रुपए होगी। 


इसके अलावा iPhone 8 की कीमत 64,000 रुपए के बजाय 66,120 रुपए से और iPhone 8 Plus की कीमत 73,000 रुपए के बजाय 75,450 रुपए से शुरू होंगी।वहीं iPhone 7 और iPhone 7 Plus की कीमतें 50,810 रुपए और 61,060 रुपए से शुरू होंगी जबकि iPhone 6S और iPhone 6s Plus की प्राइस 41,550 रुपए और 50,740 रुपए से शुरू होंगी। अब देखना होगा की बढ़ी हुई कीमतों के बाद कंपनी को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।
 


Latest News