भारत में बंद हुई Pulsar 135 की बिक्री !

  • भारत में बंद हुई Pulsar 135 की बिक्री !
You Are HereGadgets
Friday, April 6, 2018-4:38 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अाटो ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से Pulsar 135 को हटा लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Bajaj Pulsar 135 की बिक्री बंद होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसका यह घोषणा करेगी। 

 

वहीं मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक Bajaj Pulsar 135 अब बिक्री के लिए शोरूम नहीं आ रही है और पिछले कई महीनों से ये बाइक अच्छा कारोबार नहीं कर रही थी जो कंपनी के इस फैसले की बड़ी वजह बताई जा रही है।

 

बता दें कि बजाज पल्सर 135 में 134.6 सीसी का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा था जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया था। ये इंजन 13.3 बीएचपी का पावर और 11.4Nm का टॉर्क देता था। बाइक में 240mm ब्रेक अपफ्रंट और 130mm रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया था।


Latest News