Ban: 30 सितंबर से नहीं चलेगी Uber, जानें कारण

  • Ban: 30 सितंबर से नहीं चलेगी Uber, जानें कारण
You Are HereGadgets
Saturday, September 23, 2017-12:27 PM

जालंधरः एप्प आधारित अग्रणी कैब सेवा प्रदाता उबर पूरे देशभर में काफी पॉपुलर है। लेकिन इस कैब सर्विस को लंदन में बैन कर गया है और यह 30 सितंबर से सड़कों पर नजर नहीं आएगी। दरअसल ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने उबर प्राइवेट कैब कंपनी का लाइसेंस रिन्यू करने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद अब बिना लाइसेंस के यह कैब नहीं चल सकती है। 

 

बता दें कि  30 सितंबर को उबर कैब के लाइसेंस की डेट भी खत्म हो जाएगी। यानी कि uber कैब लंदन में 30 सितंबर से सड़कों पर नजर नहीं आएगी।  रिपोर्ट्स की मानें तो कि इस महीने में लंदन के कुछ एमपी ने TFL यानी ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन को लिखा था कि उबर यहां के लिए फिट नहीं है। उन्होंने इस दावे के साथ इस पर बैन लगाने की मांग की थी, कहा था कि उबर ने पैसेंजर सेफ्टी के लिए कुछ खास नहीं किया है।
 


Latest News