फुल टच स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ब्लैकबेरी मोशन स्मार्टफोन

  • फुल टच स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ब्लैकबेरी मोशन स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, October 9, 2017-11:54 AM

जालंधर : अपने बिजनेस कैटेगरी के फोन्स को लेकर दुनिया भर में मशहूर हुई कम्पनी ब्लैकबेरी ने नए मोशन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन को इलैक्ट्रानिक कम्पनी TCL के जरिए एक इवेंट के दौरान दुबई में लोगों को पहली बार दिखाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 460 डॉलर रखी गई है। अगर भारतीय डॉलर के रेट के हिसाब से देखा जाए तो इसे लगभग 30 हज़ार रुपए में उपलब्ध करवाने की जानकारी है। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसमें दी गई 4000 mAh की बड़ी बैटरी जो बेहतरीन बैटरी बैकअप देने में मदद करेगी। इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने बेज़ल लैस डिस्प्ले नहीं दी है यानी इसमें दी गई स्क्रीन 16:9 ऑस्पैक्ट रेश्यो पर काम करती है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ब्लैकबेरी मोशन के स्पैसिफिकेशन्स - 

डिस्प्ले 5.5 इंच फुल HD LCD
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625
 रैम 4GB
इंटर्नल स्टोरेज 32GB/64GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
बैटरी 4000mAh
रियर कैमरा 12MP ड्यूल कैमरा ( f/2.0 अपर्चर)
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 3020 mAh
खास फीचर्स IP67 (वाटर रजिस्टैंस), होम बटन पर फ्रंगरप्रिंट सैंसर

   PunjabKesari


Latest News