रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, अब आसानी से काउंटर पर भीम एप्प से बुक करवाएं टिकट

  • रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, अब आसानी से काउंटर पर भीम एप्प से बुक करवाएं टिकट
You Are HereGadgets
Friday, December 1, 2017-5:39 PM

जालंधर- भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे की तरफ से कहा गया कि यात्री अब 'भीम' एप्प पर भी अपने टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैफिक) मोहम्मद जमशेद ने कहा कि टिकट खरीदार शुक्रवार से भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।बता दें कि 'भीम' मनी ट्रांसफर करने का सरकारी एप्प है, जिसका इस्तेमाल बहुत कम शुल्क पर किया जा सकता है।

 

उन्होंने कहा कि आरक्षित (टिकट) श्रेणी में लगभग तीन से पांच करोड़ लोग ई-टिकट के माध्यम से डिजिटल लेन-देन की ओर स्थानांतरित हुए हैं। काउंटरों पर करीब 30 प्रतिशत यात्री आरक्षित टिकट की खरीदारी करते हैं। इसके अलावा यात्री अपने मोबाइल फोन के साथ काउंटर पर जा सकते हैं और अपनी टिकट का रिजर्वेशन करा सकते हैं।


Latest News