ठंड के मौसम में एेसे रखें अपनी कार का ख्याल

  • ठंड के मौसम में एेसे रखें अपनी कार का ख्याल
You Are HereGadgets
Thursday, November 23, 2017-3:35 PM

जालंधर- वर्तमान समय में सफर को आरामदायक और अासान बनाने में कारें अहम भूमिका निभा रही है। वहीं सर्दियों में कार को विशेष रख-रखाव की जरूरत होती है। जिससे अापका सफर सर्दियों में और भी सुरक्षित और आरामदायक रहे। अाइए जानते है इसके बारे में... 

 

1. बैटरी को कार का अहम हिस्सा माना जाता है, अगर बैटरी 3 साल से ज्यादा पुरानी हो गई हो, तो बदल लें या एक बार मकैनिक से चेक करवा लें। इसके अलावा बैटरी के टर्मिनल पर अगर सफेद-पीला पाउडर जमा हो रहा है तो उसे हार्ड ब्रश से साफ करें।

 

2. सर्दियों में लोग सुबह-सुबह गाड़ी स्टार्ट न होने की वजह से परेशान होते हैं। इस मौसम में समस्या उन गाड़ियों को आती है जिनकी मेंटनंस ठीक से नहीं की जाती। इस लिए कार की सर्विस समय पर करवा ले।

 

3. सर्दियों में अक्सर नमी की वजह से सड़कें गीली हो जाती हैं और गीली सड़कों पर गाड़ी के फिसलने का डर रहता है। इसलिए टायर बदले और टायरों में सही प्रेशर भी बनाकर रखें।

 

4. सर्दियो में फॉग की समस्या को अक्सर देखा जाता है इसलिए कार में फॉग लाइट्स लगवाए।

 

5. ठंड के मौसम में अक्सर इंजन ऑइल के जमने की समस्या देखी जाती है, इससे बचने के लिए इंजन ऑइल चेक करें, अगर कम है तो टॉपअप कर लें।
 


Latest News