Canon EOS M100 मिररलैस कैमरे की बिक्री हुई शुरु

  • Canon EOS M100 मिररलैस कैमरे की बिक्री हुई शुरु
You Are HereGadgets
Friday, December 1, 2017-11:14 AM

जालंधरः डिजिटल इमेजिंग कंपनी Canon ने हाल ही में अपना नया मिररलैस कैमरा EOS M100 के नाम से भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 39,995 रुपए रखी है। वहीं, अब यह कैमरा देशभर के सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। आपको बता दें कि इस कैमरे को खासतौर पर सेल्फी जनरेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। 

 

फीचर

कैमरे में 3.0 इंच की टचस्क्रीन LCD डिस्प्ले है जिसमें लगभग 1.04 मिलियन पिक्सल्स है। साथ कैमरा डुअल पिक्सल CMOS AF हाई स्पीड ऑटोफोकस फीचर के साथ लैस है, जिससे हिलती-डुलती तस्वीरों को भी बेहतर तरीके से तस्वीरों में उतारा जा सकता है। कैमरा में 24.2 मेगापिक्सल के APS-C CMOS सेंसर दिया गया है। 

 

इसके अलावा कैमरे में HDR बैकलाइट मोड, कंट्रोल मोड और लाइट कॉन्ट्रास्ट आदि के लिए भी खास फीचर्स दिए गए है। वहीं,  इसमें UI क्रिएटिव अस्सिटेंट और हाई ISO (6400) सैटिंग्स हैं, जिससे लो-लाइट में भी आसानी से तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं। कनैक्टिविटी के लिए इसमें बिल्ड-इन वाई-फाई और ब्लूटुथ दिया गया है जिससे कैमरा से आसानी से फोटोज को कभी भी शेयर किया जा सकता है। 


Latest News