इस तरह आसानी से अपने Digital कैमरे को करें साफ

  • इस तरह आसानी से अपने Digital कैमरे को करें साफ
You Are HereGadgets
Saturday, September 16, 2017-2:29 PM

जालंधर- अाज के समय मार्केट में कई कंपनियो के डिजिटल कैमरे मौजूद है जिन्हे लोग बेहद पसंद कर रहे है। वहीं अपने कमरे को साफ करना फोटोग्राफर्स के लिए पेचीदा और परेशानी भरा काम होता है। इसी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपके लिए ऐसी ही लिस्ट लेकर आए हैं जिनसे अाप अासानी से अपने डिजिटल कैमरे को साफ कर सकते है। 


ऑटो क्लीन फंक्शन 

आजकल अधिकतर डीएसएलआर कैमरों में सेंसर को औटोमेटिक साफ करने का फंक्शन आता है। जब आप ऐसा करते हैं तो कैमरा सेंसर को एक माइक्रो-वाइब्रेशन देता है जिससे हिलकर धूल-मिट्टी हट जाती है। अगर आपके कैमरे में यह फीचर नहीं है तो आपके पास और भी कई तरीके हैं।

 

सेंसर को साफ करने का तरीका

1 : अपने कैमरे को मैन्युअली साफ करने का ऑप्शन देखें। 

2 : जब आप इस मोड को सलेक्ट करेंगे, आपको मिरर लोक बैक की आवाज़ आएगी और सेंसर दिखेगा। 

3 : कैमरे को टेढ़ा करें, मैन्युअल एयर ब्लोअर को काम में लेते हुए कैमरे में हवा दें। ध्यान रहे कि ब्लोअर की नोक सेंसर को ना छुए। 

4 : जब कैमरा साफ हो जाए तो इसे बंद कर दें और फिर लेंस बदल दें।

PunjabKesariकैमरे को वेट क्लीन (गीला करके साफ) कैसे करें? 

1 : मैन्युअल क्लीन ऑप्शन सलेक्ट करें और मिरर को लोक करें।

2 : ऊपर की मिट्टी हटाने के लिए एयर ब्लोअर से हवा दें। 

3 : अब ब्रश की नोक पर दो बूंद सोल्यूशन डालें। 

4 : अब ब्रश की नोक को ध्यान से सेंसर पर रखें, इसे सेंसर के चारों ओर घुमायें। अब दूसरी तरफ भी ऐसा ही करें। 

5 : अब लेंस बदलें और फोटो खींचकर देखें। यदि आपको फिर भी मिट्टी दिखाई दे तो इसकी बजाय दूसरी ब्रश से साफ करें। यदि यह डिजिटल पॉइंट या शूट कैमरा है तो आप पेपर टॉवल या कोई सॉफ्ट कपड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 


Latest News