50x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ भारत में लांच हुआ साइबर-शॉट HX350 कैमरा

  • 50x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ भारत में लांच हुआ साइबर-शॉट HX350 कैमरा
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-6:04 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलैक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने नए शानदार कैमरा को भारत में लांच किया । 59 गुणा जूम की क्षमता के साथ इस कैमरा की कीमत 28,990 रुपए है। इस कैमरा की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 'ऑप्टिकल स्टीडीशॉट' फीचर्स है जो हाथ से फोटो खींचने के दौरान कैमरा हिलने से फोटो को खराब होने से बचाता है। 

साइबर-शॉट एचएक्स350 कैमरा के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें तस्वीरें खींचने के लिए 20.4MP का उच्च रेजोल्यूशन क्षमता का बैक-इल्यूमिनेटेड एक्समोर आर सीएमओएस सेंसर और 'BIONZ X' इमेजिंग प्रोसेसर है। इसी साथ ही यह कैमरा कार्ल जेइस वेरियो सोनार टी कोटिंग लेंस के 50 गुणा ऑप्टिकल जूम की क्षमता से लैस है। इसका लेंस 24mm वाइड एंगल से लेकर 1,200mm सुपर टेलोफोटो (35 एमएम फॉर्मेट के समकक्ष) तक है। कैमरा में क्लियर इमेज जूम फीचर है जो दूर की इमारतों, लोगों और जानवरों को बेहद करीब ले आता है।


Latest News