डुकाटी ने पेश की अपनी नई सुपर बाइक, जानें खास फीचर

  • डुकाटी ने पेश की अपनी नई सुपर बाइक, जानें खास फीचर
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-3:08 PM

जालंधरः इटैलियन की सुपरबाइक निर्माता दुकाटी ने अपनी नई सुपरबाइक 2018 हाइपरमोटार्ड 939 को आज दुनिया के सामने पेश किया। स्टार वाइट सिल्क कलर स्कीम पर बेस्ड यह मोटरसाइकल लुक्स में बहुत ही जानदार लग रही है। इस आई कैचिंग बाइक के बारे में डिटेल जानने के लिए आगे की स्लाड्स देखें...

दुकाटी रेड फ्रेम और ब्लैक वील्ज पैटर्न

1. इसका 'क्लासिक' दुकाटी रेड फ्रेम और ब्लैक वील्ज पैटर्न इसके लुक को एक अलग ही लेवल का बनाता है।

इंजन

2. इंजन की बात करें तो इसमें यूरो 4 के पैमानों को फॉलो करने वाला 937सीसी वाला इंजन लगाया गया है। यह 110 हॉर्सपावर का अधिकतम पावर और 95 न्यूटन मीटर का मैक्सिसम टॉर्क जेनरेट करता है।

3 लेवल एबीएस, 8 लेवल दुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल

3. इस सुपरबाइक में 3 लेवल एबीएस, 8 लेवल दुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। ये सभी राइडिंग मोड विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेटिंग्स के साथ आते हैं।

सस्पेंशन

4. सस्पेंशन के लिए इसमें कयाबा अपसाइड डाउन 43 एमएम फोर्क दिए गए हैं।

वजन

5. इस मोटरसाइकल का ड्राई वजन 181 किलोग्राम है। इसकी सीट हाइट 850एमएम की है।

Pirelli Diablo Rosso II टायर्स

6.हाइपरमोटार्ड 939 सुपरबाइक में Pirelli Diablo Rosso II टायर्स लगे हैं।

7. इस बाइक की टॉप रेंज Hypermotard 939 SP है। इसका ड्राई वजन 178 किलोग्राम है। इस मॉडल में अजस्टबल अपसाइड डाउन 50 एमएम फोर्क दिए गए हैं।

लॉन्च

8. इस बाइक को कब लांच किया जाएगा या इसकी कीमत क्या होगी, इस बारे में कंपनी ने हिंट नहीं दी है।


Latest News