ब्राजील में फेसबुक पर लगा 214 करोड़ रुपए का जुर्माना

  • ब्राजील में फेसबुक पर लगा 214 करोड़ रुपए का जुर्माना
You Are HereGadgets
Friday, April 6, 2018-9:30 PM

जालंधर- ब्राजील की एक अदालत ने अमाजोनेस राज्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग नहीं करने के कारण सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर 3.3 करोड़ डॉलर (लगभग 214 करोड़) की जुर्माना राशि के भुगतान का आदेश दिया है। इसकी जानकारी संघीय अभियोजन पक्ष ने दी है।

 

बताया जा रहा है कि फेसबुक पर यह जुर्माना वर्ष 2016 में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच के दौरान व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप्प संदेशों के आदान-प्रदान की जानकारी देने में विफल रहने के कारण लगाया गया है। वहीं अभियोजकों के मुताबिक फेसबुक के वकील ने इस जुर्माना को ‘अत्यधिक और असंगत’ करार दिया। दूसरी तरफ फेसबुक के अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

अापको बता दें कि हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान खुलासा किया हुआ कि करोड़ों फेसबुक यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। भारत में आयोजित चुनावों से भी इसको जोड़ा जा रहा है। एेसे में कंपनी को दुनियाभर से कड़ी अालोचनाअो का सामना करना पड़ रहा है।


Latest News