इंस्टाग्राम में शामिल हुअा 'Focus' कैमरा फीचर

  • इंस्टाग्राम में शामिल हुअा 'Focus' कैमरा फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, April 11, 2018-4:12 PM

जालंधर- फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। कंपनी यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए- नए फीचर्स को पेश करती रहती है। वहीं कंपनी ने आधिकारिक तौर पर 'फोकस' कैमरा फीचर का अपडेट देना शुरू कर दिया है। इस फीचर से यूजर किसी व्यक्ति के चेहरे पर ही सीधा फोकस कर पाएंगे, जबकि अन्य हिस्सा यानी बैकग्राउंड को थोड़ा ब्लर कर पाएंगे।

 

बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम का फोकस फीचर सबसे पहले एप्पल के आईफोन 6s, 6s प्लस, 7, 7 प्लस, 8, 8 प्लस और आईफोन X यूजर को मिलेगा। जबकि एंड्रॉयड के सभी डिवाइसों में कुछ समय बाद यह फीचर शामिल किया जाएगा।

 

बता दें कि Focus नामक यह नया फीचर असल में एक पोट्रेट मोड है जो वीडियो और फोटो दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही यह रियर और फ्रंट कैमरा दोनों को सपोर्ट करेगा।


Latest News