1 फरवरी से बंद हो जाएगी इस कंपनी की मुफ्त कॉल सेवा

  • 1 फरवरी से बंद हो जाएगी इस कंपनी की मुफ्त कॉल सेवा
You Are HereGadgets
Monday, January 29, 2018-2:29 PM

जालंधरः भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 1 फरवरी से लैंडलाइन से 'रविवार को मुफ्त कॉल' बंद करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'संडे को मुफ्त कॉल' की सेवा खत्म होने के बाद ग्राहकों से सप्ताह के बाकी दिनों की तरह लैंडलाइन/कॉम्बो/एफटीटीएएच ब्रोडबैंड प्लान की कीमत वसूली जाएगी। 

 

कैलकटा टेलीफोन्स (कैलटेल) के चीफ जनरल मैनेजर एसपी त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, यह बदलाव पुराने और नए, दोनों तरह के ग्राहकों पर समान रूप से लागू होगा। पहले यह सेवा कैलटेल यूजर और फिर देशभर से हटा ली जाएगी।'' कैलटेल सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की कलकत्ता इकाई है।

 

आपको बता दें कि 'मुफ्त रात्रि कॉल' और 'मुफ्त संडे कॉल', दोनों ही सेवाओं की शुरुआत 21 अगस्त 2016 में हुई थी। सेवा को हटाने का प्रस्ताव बीएसएनएल के हेडक्वार्टर भेज दिया गया है, जिसे लेकर अधिकारियों को उम्मीद है कि वह जल्द मंजूर हो जाएगा।


Latest News