Galaxy S9 के लिए जारी हुई सिक्योरिटी अपडेट, नेटवर्क स्पीड के मामले में iPhone X को पछाड़ा

  • Galaxy S9 के लिए जारी हुई सिक्योरिटी अपडेट, नेटवर्क स्पीड के मामले में iPhone X को पछाड़ा
You Are HereGadgets
Saturday, March 10, 2018-8:24 PM

जालंधर- कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9 प्लस ने एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त करना शुरू कर दिया है जो मार्च एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ है। इस नए अपडेट में विभिन्न बग फिक्स, स्थिरता सुधार, परफॉर्मेंस में सुधार और नए फीचर को शामिल किया गया है।

 

PunjabKesari

 

इस नए अपडेट का साइज 242 MB है और यह गैलेक्सी एस 9 में बिल्ड नंबर G960FXXU1ARC5 और गैलेक्सी एस 9 प्लस में G965FXXU1ARC5 बिल्ड नंबर के साथ पेश किया गया है।

 

PunjabKesari

 

वहीं अपडेट के बाद एस 9 प्लस में आईफोन एक्स की तुलना में काफी तेजी एलटीई कनेक्शन देखने को मिल रहा है। ब्लॉग के अनुसार, गैलेक्सी एस 9 प्लस में न्यूजर्सी में टी-मोबाइल के 4 जी नेटवर्क पर 71.6 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड और 10.1 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिल रही है, जबकि आईफोन एक्स में केवल 48.8 एमबीपीएस से 7.7 एमबीपीएस तक दिखा रहा है।


Latest News