एंड्रॉयड ओरियो और 3GB रैम के साथ गीकबेंच लिस्ट हुअा मोटो E5 प्लस

  • एंड्रॉयड ओरियो और 3GB रैम के साथ गीकबेंच लिस्ट हुअा मोटो E5 प्लस
You Are HereGadgets
Friday, April 13, 2018-2:49 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने मोटो E5 प्लस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओरियो और 3GB रैम के साथ गीकबेंच पर लिस्ट किया है। जिसमें इस अागामी स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारें में पता चलता है। 

 

लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में3GB रैम और 1.40GHz क्वाड-कोर क्वालकोम MSM8937 प्रोसैसर है। इसके अलावा, यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.0.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 18:9 स्क्रीन असपैक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा। वहीं, पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल बटन्स दायीं ओर होगा। साथ ही डिवाइस के पीछे ड्यूल रियर कैमरा सैटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट की सुविधा होगी।

  
  


Latest News