Geneva Motor Show 2018: स्कोडा की विजन एक्स कॉन्सेप्ट का हुअा खुलासा

  • Geneva Motor Show 2018: स्कोडा की विजन एक्स कॉन्सेप्ट का हुअा खुलासा
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-2:31 PM

जालंधर- जिनेवा मोटर शो 2018 के दौरान वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई विज़न एक्स कॉन्सेप्ट कार का खुलासा कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका प्रोडक्शन मॉडल 2019 में आएगा। वहीं उम्मीद की जा रहा है कि भारत में इसे साल 2020 तक लांच किया जा सकता है। लांच के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और स्कोडा कारॉक से होगा।

 

PunjabKesari

 

इंजन 

विज़न एक्स कॉन्सेप्ट में सीएनजी और 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इसकी पावर 130 पीएस और टॉर्क 200 एनएम का है।

 

PunjabKesari

बेल्ट-ड्राइव स्टार्टर

कार में बेल्ट-ड्राइव स्टार्टर लगा है जो इंजन को आसानी से स्टार्ट कर देता है। माना जा रहा है कि कार को रेग्यूलर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में भी पेश किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

बताया जा रहा है कि विज़न एक्स का प्रोडक्शन मॉडल भी अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब होगा। विज़न एक्स कॉन्सेप्ट का डिजायन काफी आकर्षक और दमदार है। वहीं केबिन में मॉर्डन कारों की झलक दिखाई देती है। इसके डैशबोर्ड को नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। इसमें होरिजोंटल टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। 

 

PunjabKesari


 


Latest News