कल लांच होगी गूगल की डिजिटल भुगतान एप्प Tez

  • कल लांच होगी गूगल की डिजिटल भुगतान एप्प Tez
You Are HereGadgets
Sunday, September 17, 2017-8:29 PM

जालंधर- भारत में डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली कल गूगल की एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) आधारित एप्प ‘तेज’ को लांच करेंगे। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए शनिवार को ट्वीट कर बताया, ” वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार (18 सितंबर) को गूगल डिजिटल भुगतान एप्प को लांच करेंगे।”


यूपीआई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से लांच की गई भुगतान प्रणाली है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक नियंत्रित करती है। इसके सहयोग से मोबाइल के माध्यम से दो बैंक खातों के बीच तत्काल फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। 


बता दें कि भारत के बढ़ते डिजिटल भुगतान प्रणाली में व्हाट्सएप्प भी तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्रणी मेसैजिंग ए्प्प की पहले से ही एनपीसीआई के साथ बात चल रही है और कुछ बैंक यूपीआई के माध्यम से वित्तीय ट्रांजेक्शन की सहायता पहुंचाने के लिए भी तैयार हैं। अब देखना होगा कि इस नई एप्प के अाने के बाद इसे लोगो से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News