भारत के 4.5 लाख लोगों ने गूगल असिस्टेंट को किया शादी के लिए प्रपोज

  • भारत के 4.5 लाख लोगों ने गूगल असिस्टेंट को किया शादी के लिए प्रपोज
You Are HereGadgets
Wednesday, April 11, 2018-5:39 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान बताया है कि उसके वर्चुअल असिस्टेंट को भारत से 4.5 लाख लोगों ने गूगल असिस्टेंट को शादी के प्रपोज किया है। इस दौरान गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रसिडेंट ऋषि चंद्रने ने बताया कि भारतीय यूजर्स अपने गूगल असिस्टेंट से इतने फ्रेंडली हो गए हैं कि शादी के लिए भी प्रपोज कर रहे हैं।

 

कंपनी ने बताया है कि यूजर्स गूगल के वर्चुअल असिस्टेंट से "Ok Google, will you marry me?" जैसे सवाल पूछ रहे हैं। इसमें भारत पहले पायदान पर है। वहीं गूगल असिस्टेंट को कंपनी ने पिछले साल लांच किया था और आज यह भारत में बिकने वाले करीब सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद है।

 

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने स्मार्ट स्पीकर्स गूगल होम और गूगल होम मिनी को लांच कर दिए हैं। दोनों स्पीकर्स की कड़ी टक्कर अमेजॉन के स्मार्ट स्पीकर Echo, Echo Dot और Echo Plus से होगी।


Latest News